GOOD NEWS: जिस ’वाघ नख’ से छत्रपति शिवाजी ने अफजल खान को मारा था, उसे ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा

मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी ने जिस ‘वाघ नख’ ने मुगल सेनापति अफजल खान को मौत के घाट उतारा था, उसे ब्रिटेन से देश वापस लाया जाएगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

Chhatrapati Shivaji (Photo Credit: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 10 सितंबर: मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी ने जिस ‘वाघ नख’ ने मुगल सेनापति अफजल खान को मौत के घाट उतारा था, उसे ब्रिटेन से देश वापस लाया जाएगा. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शनिवार को कहा, ‘‘हमारी बहुमूल्य कलाकृतियों की वापसी भारत के राजनयिक प्रयासों की एक बड़ी जीत है.’’ यह भी पढ़ें: G20: बाली, बाली था और नई दिल्ली, नई दिल्ली है, जी20 घोषणापत्र में यूक्रेन के जिक्र पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब नयी दिल्ली में जी20 नेताओं का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारी गौरवशाली विरासत लौट रही है. इतिहास बनते देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रसिद्ध ‘वाघ नख’ उस जगह पर अपनी विजयी वापसी के लिए तैयार है, जिससे वह वास्वत में संबंध रखता है.’’

मंत्रालय ने पोस्ट के साथ ‘कल्चर यूनाइट्स ऑल’ (संस्कृति सभी को जोड़ती है) और ‘जी20इंडिया’ हैशटैग का इस्तेमाल किया. उसने एक पोस्टर भी साझा किया, जिस पर लिखा था, ‘‘भारत ने अपनी ऐतिहासिक विरासत पुन: प्राप्त की.’’ पोस्टर में बताया गया है कि इस ‘वाघ नख’ का इस्तेमाल अफजल खान को मारने के लिए किया गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\