वाराणसी, 20 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली सरकार में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया गया है और देश ने हर क्षेत्र में विकास के नये प्रतिमान स्थापित किये हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी में देश को समर्पित 6700 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं के लोकार्पण के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा, ''पिछले 10 वर्षों में हमने एक नए बदलते हुए भारत को देखा है। एक भारत और श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप लेते हुए देखा है।''
उन्होंने कहा, ''भारत ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास के नित नये प्रतिमान स्थापित किए हैं। चाहे वह सड़क सम्पर्क हो, हवाई संपर्क हो, वॉटरवे हो या रेलवे अथवा सार्वजनिक परिवहन की सुविधा हो। प्रत्येक क्षेत्र में हमें बुनियादी ढांचे का एक आधुनिक मॉडल देखने को मिला है। एक ओर जहां बुनियादी ढांचे में और रोजगार के नए-नए माध्यम सृजित हुए हैं, वहीं दूसरी ओर देश के अंदर आम नागरिकों के जीवन से जुड़ी हुई स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से जुड़ी योजनाएं भी हम सबको एक नए रूप में देश में देखने को मिली हैं।''
योगी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में काशी को बदलते हुए और अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए एक नए कलेवर के रूप में पूरी दुनिया देख रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में अकेले काशी में ही 44 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत हुई है, जिनमें से 34 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं आज पूरी हो चुकी हैं और 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी क्रम में आज काशी के लिए 3200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार दीपावली के ठीक पहले प्रधानमंत्री ने काशी वासियों को दिया है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री द्वारा आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शंकर आई फाउंडेशन देश में नेत्र रोगियों को नया जीवन देने का प्रतिष्ठित अभियान चला रहा है।
उन्होंने कहा, “काशी में स्वास्थ्य के बेहतरीन सुविधा के क्रम में आरजे शंकर आई हॉस्पिटल की नवीन इकाई की शुरुआत हो रही है। स्वास्थ्य के बड़े केंद्र के रूप में यह काशीवासियों, पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार की बड़ी आबादी की आवश्यकता की पूर्ति करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा।”
कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, संस्था से जुड़े डॉक्टर एसवी बालासुब्रमण्यम, डॉक्टर आरवी रमणी, रेखा झुनझुनवाला और मुरली कृष्णमूर्ति भी मौजूद रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)