पटना, 22 जनवरी लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को प्रकाशित बिहार की अंतिम मतदाता सूची के तहत अब राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7,64,33,329 हो गई है। अंतिम सूची में 12,09,347 नये मतदाता जोड़े गये हैं।
बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या अब 3,64,01,903 हो गई है।
नयी सूची के अनुसार 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय 7,79,360 की वृद्धि दर्ज की गई है, इसके साथ ही इनकी संख्या 1,47,062 से बढकर अब 9,26,422 हो गयी है।
बिहार राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार राज्य में 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 2,07,136 घट गई है, अब इनकी संख्या 14,50,416 हो गई है।
सीईओ कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि घर-घर सत्यापन के बाद मतदाता सूची से 2,07,136 प्रविष्टियां हटा दी गईं।
उन्होंने बताया कि 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं को सूची में शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान बिहार की मतदाता सूची में कुल 7,79,360 युवा मतदाता जोड़े गए।’’
राज्य के कुल 7,64,33,329 मतदाताओं में से पुरुष की संख्या 4,00,29,136 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY