गंगटोक, चार जून सिक्किम में गुरुवार को कोविड-19 का तीसरा मामला सामने आया, जब मुंबई से लौटे एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक-सह-सचिव डॉ पेम्पा शेरिंग भूटिया ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 34 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण सामने आने के बाद मुंबई में जांच के लिए अपने नमूने दिए थे, लेकिन जांच की रिपोर्ट आने का इंतजार नहीं किया और सिक्किम लौटने के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन में सवार होकर चला आया।
यह भी पढ़े | दिल्ली हिंसा: जामिया मिलिया इस्लामिया स्टूडेंट सफूरा जरगर को फिर नहीं मिली जमानत.
वह न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर था, जब उसे मुंबई के अस्पताल द्वारा सूचित किया गया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव है।
डॉ भूटिया ने बताया कि वह व्यक्ति अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के यात्रियों के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन की डिब्बा संख्या चार में सवार था।
उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के अधिकारियों को उनके संबंधित राज्यों के यात्रियों के बारे में सूचित कर दिया गया है।
यात्री को एक अलग एम्बुलेंस में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से यहां एसटीएनएम अस्पताल लाया जा रहा है।
उसी ट्रेन में यात्रा करने वाले सिक्किम के अन्य 12 यात्रियों को एक पृथकवास केंद्र ले जाया जा रहा है और उनके पहुंचने के तुरंत बाद उनकी जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उन सभी लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है जिन्होंने उनके साथ ट्रेन में यात्रा किया है और सिक्किम आने पर तुरंत उनकी जांच की जाएगी और अन्य राज्य भी उस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की जांच करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)