
ठाणे, 11 जून महाराष्ट्र सरकार ने यातायात को सुगम बनाने के लिए ठाणे-बोरीवली सुरंग के निकास बिंदु का विस्तार कर परियोजना में बदलाव करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यहां मनपाड़ा इलाके के मुल्ला बाग में आवासीय सोसाइटियों के कई लोगों ने सुरक्षा, योजना और पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित समस्याओं का हवाला दिया था।
एक बयान के मुताबिक, 16,600 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली 11.8 किलोमीटर लंबी सुरंग मुंबई के उत्तरी छोर पर स्थित बोरीवली और ठाणे के बीच की दूरी को 12 किलोमीटर कम कर देगी, जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा।
बयान में बताया गया कि वर्तमान में बोरीवली से ठाणे पहुंचने में दो घंटे से अधिक समय लगता है।
इस परियोजना की आधारशिला पिछले वर्ष 13 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी थी।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में मंगलवार को इस मुद्दे पर हुई चर्चा का हवाला देते हुए बताया गया, “ठाणे-बोरीवली के बीच बनने वाली सुरंग को मुल्ला बाग के बजाय सत्यशंकर वॉल तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से स्थानीय निवासियों को यातायात की समस्या से राहत मिलेगी।”
विज्ञप्ति के मुताबिक, धूल और ध्वनि प्रदूषण के कारण लोगों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए उत्खनन सामग्री को ‘कन्वेयर बेल्ट’ के जरिये ले जाया जाएगा।
‘कन्वेयर बेल्ट’ कार्य वस्तुओं को कम से कम प्रयास में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना होता है और इसमें एक चौड़ी बेल्ट लगी होती है, जिसपर आवश्यकता अनुसार सामान पहुंचाया जा सकता है।
शिंदे ने मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को समय पर काम सुनिश्चित करने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)