BBC IT Survey: बीबीसी के कार्यालयों पर आयकर विभाग का ‘सर्वे ऑपरेशन’ तीसरे दिन भी जारी
BBC

नयी दिल्ली, 16 फरवरी : ‘बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) के यहां स्थित कार्यालयों में आयकर विभाग का ‘सर्वे ऑपरेशन’ बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा.

इस दौरान अधिकारियों ने कुछ चुनिंदा कर्मचारियों के वित्तीय डेटा एकत्र किए और समाचार संगठन के इलेक्ट्रॉनिक एवं कागजी आंकड़ों की प्रतियां बनाईं. यह भी पढ़ें :BBC IT Survey: बीबीसी कार्यालयों पर आईटी सर्वे पर मचे बवाल पर बोले अनुराग ठाकुर, देश के कानून से ऊपर कोई नहीं

अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग ने कथित कर अपवंचना की जांच के तहत बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों में मंगलवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे ‘सर्वे ऑपरेशन’ शुरू किया था और इसे चालू हुए 45 घंटे से अधिक हो चुके हैं.

उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा कि ‘सर्वे’ अभी जारी है.