कलबुर्गी (कर्नाटक), 16 अप्रैल कर्नाटक में ट्रक संचालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। इस बीच, परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कड़ी कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा कि वह एक दिन और इंतजार करेंगे।
मंत्री ने यह भी दावा किया कि ‘‘हड़ताल की वजह राजनीति है’’। उन्होंने कहा कि ट्रक संचालकों ने ‘‘केंद्र को दोष नहीं दिया’’ बल्कि राज्य सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
रेड्डी ने बुधवार को कलबुर्गी में पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने ट्रक मालिकों से बातचीत की है। उनकी मुख्य मांग डीजल की कीमत कम करना और राज्य में टोल हटाना है। क्या सिर्फ हमारे राज्य में टोल हटाना ही काफी है? क्या केंद्र सरकार को भी टोल नहीं हटाना चाहिए?’’
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लगातार डीजल की कीमतें बढ़ाईं, लेकिन ट्रक संचालकों ने उस समय कोई हड़ताल नहीं की।
मंत्री ने कहा, ‘‘क्या कारण है कि केंद्र द्वारा ईंधन की कीमतें बढ़ाए जाने के समय चुप रहे ट्रक संचालक अब हड़ताल पर जा रहे हैं? आपको इस पर विचार करना चाहिए।’’
अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘एक दिन और इंतजार कीजिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY