जरुरी जानकारी | शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 168 अंक और टूटा

मुंबई, सात सितंबर घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 168 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच उच्च ब्याज दर और मंदी की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट का रुख कायम रहा।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 168.08 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,028.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 474.1 अंक तक नीचे चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.20 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,624.40 अंक पर बंद हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में रोजगार के मोर्चे पर सकारात्मक आंकड़ों के बाद ब्याज दर बढ़ने को लेकर चिंता बढ़ी है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘ताजा आर्थिक आंकड़े बताते हैं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दर में वृद्धि जारी रखेगा।’’

सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 1.69 प्रतिशत नीचे आया। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.32 प्रतिशत), मारुति (1.15 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.08 प्रतिशत), भारतीय स्टेट बैंक (0.95 प्रतिशत) के साथ टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी भी नुकसान में रहे।

सूचना प्रौद्योगिकी और दवा कंपनियों के शेयरों में लाभ से सूचकांक में गिरावट पर अंकुश लगा।

अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा 4.13 चढ़ा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, विप्रो और बजाज फाइनेंस भी लाभ में रहे।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘मिले-जुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बाजार मामूली नुकसान में रहा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच निफ्टी गिरावट के साथ खुला। हालांकि, सूचकांक में शामिल चुनिंदा शेयरों में लिवाली से कारोबार आगे बढ़ने के साथ नुकसान से उबरने में मदद मिली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के बीच बाजार ने सकारात्मक रुख बनाये रखा है... हमारा मानना है कि यह स्थिति आगे भी बनी रह सकती है।’’

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव घटकर 92.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटकर 79.89 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,144.53 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)