मुंबई, 20 अक्टूबर : वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच शुक्रवार को भी घरेलू बाजारों में गिरावट जारी रही. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 320.63 अंक गिरकर 65,308.61 पर आ गया. निफ्टी 106 अंक फिसलकर 19,518.70 पर पहुंचा. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट आई.
नेस्ले, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. यह भी पढ़ें : Sensex Update: शेयर बाजार में तीन दिन की गिरावट थमी, सेंसेक्स 261 अंक चढ़ा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,093.47 करोड़
रुपये के शेयर बेचे.