MP: कांग्रेस पर अनुच्छेद 370 का जो ‘दाग’ लगा है, वह कभी नहीं मिटेगा- CM मोहन यादव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस पर अनुच्छेद 370 का जो ‘दाग’ लगा है, वह कभी नहीं मिटेगा क्योंकि इसने कश्मीर को एक स्वायत्त प्रदेश जैसा बना दिया था.
हैदराबाद, 16 फरवरी : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस पर अनुच्छेद 370 का जो ‘दाग’ लगा है, वह कभी नहीं मिटेगा क्योंकि इसने कश्मीर को एक स्वायत्त प्रदेश जैसा बना दिया था. यादव ने बृहस्पतिवार रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक बैठक को संबोधित करते हुए सवाल किया कि क्या कोई अनुच्छेद 370 लागू कर देश में समानांतर व्यवस्था स्थापित करने की कल्पना कर सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण था. कालांतर में कांग्रेस इस दाग से कभी छुटकारा नहीं पा सकी. कांग्रेस पर जो दाग लगा है, वह कभी नहीं मिटेगा.’’ यादव ने कहा कि अनुच्छेद 370 लागू कर कश्मीर को एक अलग देश जैसा बना दिया गया. यादव ने दावा किया कि इसके कारण 40,000 से अधिक भारतीय नागरिकों की हत्या हुई और अगर वह दाग किसी पर है तो वह कांग्रेस पर है. यह भी पढ़ें :Maratha Quota Issue: मनोज जारांगे-पाटिल की सेहत में गिरावट, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया इलाज का आदेश
उन्होंने हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दुश्मनी के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि उनकी पार्टी भाजपा विविधता में एकता में विश्वास करती है. भाजपा की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी समेत अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया.