जरुरी जानकारी | कुल बिजली उत्पादन क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत होगी: आर के सिंह

नयी दिल्ली, 22 अगस्त केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने मंगलवार को कहा कि 2030 तक देश में स्थापित कुल बिजली उत्पादन क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत होगी।

बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देश में फिलहाल हरित बिजली की स्थापित क्षमता 1,86,000 मेगावाट है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने 2015 में कुल ऊर्जा में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 2030 तक 40 प्रतिशत पहुंचाने की योजना बनायी थी। हमने इस लक्ष्य को नौ साल पहले 2021 में ही पूरा कर लिया। वर्ष 2030 तक स्थापित कुल बिजली उत्पादन क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत होगी।’’

सौर बिजली कंपनी रीन्यू के चेयरमैन सुमंत सिन्हा की पुस्तक ‘री-इमेजिंग क्लीन एनर्जी इन कार्बन कनस्ट्रेन्ड वर्ल्ड’ के विमोचन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में वृद्धि की गति आश्चर्यजनक है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हर साल 50,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ने की योजना बनाई है।’’

वर्तमान में, देश में बिजली उत्पादन की स्थापित क्षमता 4,23,000 मेगावाट है।

मंत्री ने कहा कि देश में इस साल 40,000 मेगावाट अधिक बिजली की जरूरत होगी क्योंकि देश की बिजली मांग 14 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)