जरुरी जानकारी | रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के फैसले से रुपये में आठ पैसे की तेजी

मुंबई, नौ अक्टूबर भारतीय रिजर्व बैंक के मानक ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के फैसले के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर आठ पैसे बढ़कर 73.16 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गई।

रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है लेकिन इसके साथ लचीला रुख बनाये रखा है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि कोविड-19 के कारण प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को समर्थन देने की आवश्यकता हुई तो भविष्य में ब्याज दरों में और कटौती की जा सकती है।

यह भी पढ़े | RTGS Facility: RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास बोले- दिसंबर से चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी फंड ट्रांसफर की आरटीजीएस प्रणाली.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.21 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 73.02 के उच्च स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में आठ पैसे की तेजी के साथ 73.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह बंद स्तर बृहस्पतिवार के 73.24 रुपये के मुकाबले आठ पैसे की तेजी को दर्शाता है।

यह रुपये में लगातार तीसरे दिन तेजी रही।

यह भी पढ़े | Fixed Deposit पर इन बैंकों में मिल रहा हैं सबसे जादा ब्याज, पैसे लगाने पर मिलेगा अच्छा फायदा.

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की घट-बढ़ दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत घटकर 93.34 रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 326.82 अंक यानी 0.81 प्रतिशत बढ़कर 40,509.49 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 978.37 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट कच्चा तेल की वायदा कीमत 0.95 प्रतिशत घटकर 42.93 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)