Prince Harry-Meghan Markle Daughter: मेगन मार्कल ने बेटी को दिया जन्म, महारानी ने दी बधाई
प्रिंस हैरी और पत्नी मेगन मार्कल (Photo Credits: Instagram)

लंदन: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) और शाही परिवार ने राजकुमार हैरी (Prince Harry) और मेगन मार्कल (Megan Markle) की बेटी लिलिबेट 'लिली' डायना माउंटबेटन-विंडसर (Lilibet Lily Diana Mountbatten-Windsor) के जन्म पर उन्हें बधाई दी. हैरी और मेगन दंपति की यह दूसरी संतान है. उनका दो साल का बेटा आर्ची हैरिसन माउंटबेटन-विंडसर (Archie Harrison Mountbatten-Windsor) है.  प्रिंस हैरी- मेगन मर्कल के नन्हें राजकुमार को मुंबई के डिब्बेवालों का तोहफा, हनुमान की मूर्ति समेत भेजेंगे ये स्पेशल गिफ्ट्स 

बकिंघम पैलेस ने एक बयान में बताया कि हैरी के पिता राजकुमार चार्ल्स और भाई राजकुमार विलियम समेत शाही परिवार ने शुक्रवार को लॉस एंजिलिस में ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स की बेटी के जन्म पर खुशी जतायी. हैरी और मेगन की दूसरी संतान का नाम महारानी और दिवंगत दादी प्रिंसेस डायना के नाम पर रखा गया है. महारानी को उनके परिवार के लोग प्यार से लिलिबेट बुलाते थे.

बयान के अनुसार, ‘‘लिलिबेट डायना के जन्म पर ड्यूक और डचेस़ ऑफ ससेक्स को बधाई.’’ इसके अनुसार, ‘‘महारानी, प्रिंस ऑफ वेल्स (चार्ल्स) एवं डचेस ऑफ कॉर्नवाल (कैमिला) और ड्यूक एवं डचेस ऑफ कैम्ब्रिज (विलियम और केट मिडलटन) इस खबर से बेहद प्रसन्न हैं.’’

विलियम और केट ने अपने केनसिंगटन पैलेस से ट्वीट कर कहा, ‘‘बेबी लिली के आने की खुशखबरी से हम सब रोमांचित हैं. हैरी, मेगन और आर्ची को बधाई.’’ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स को उनकी बेटी के जन्म पर बधाई.’’ हैरी और मेगन के बयान के अनुसार, बच्ची का जन्म शुक्रवार, चार जून को सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर हुआ.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)