जयपुर, 15 जुलाई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि किसी भी देश और राज्य की तरक्की उसकी युवा शक्ति के कौशल और दक्षता पर निर्भर करती है। हमारे युवाओं ने पूरी दुनिया में अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तकनीक व नवाचारों के साथ युवाओं को वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न विधाओं में दक्ष बनाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। राज्य में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कई संस्थानों की स्थापना के साथ ही महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं।
गहलोत ने बृहस्पतिवार को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का समय स्वरोजगार से जुड़ने और स्वावलम्बी बनने का है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवा अपनी इच्छा और क्षमता के अनुरूप कौशल विकास करते हुए आगे बढ़ें। राज्य सरकार उन्हें प्रोत्साहन देने में कोई कमी नहीं रखेगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए नामी कम्पनियों के साथ सम्पर्क स्थापित किया जाए। बाजार की मांग के अनुसार अच्छे पाठ्यक्रम तैयार कर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए।
गहलोत ने इस अवसर पर राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम की नवीन योजनाओं सक्षम, समर्थ एवं राजक्विक के पोस्टर, स्वरोजगार ऋण योजना की पुस्तिका, निगम के वार्षिक न्यूज लेटर ‘दक्ष‘, रोजगार विभाग द्वारा प्रकाशित रोजगार संदेश तथा योजनाओं की जानकारी से संबंधित नए पत्रक का विमोचन भी किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)