देश की खबरें | युवाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती के लिये प्रशिक्षण देने वाले व्यक्ति की प्रधानमंत्री ने तारीफ की

भुवनेश्वर, 28 फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को सशस्त्र बलों और पुलिस में भर्ती होने के लिए निस्वार्थ भाव से प्रशिक्षण देने वाले ओडिशा के ‘नायक सर’ की रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से जगतसिंहपुर के रहने वाले 28 साल के सीलू नायक को धन्यवाद दिया ।

प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में कहा, ‘‘ओड़िशा के अराखुड़ा में एक सज्जन हैं - नायक सर । उनका नाम सीलू नायक है । वह मैन ऑन मिशन हैं । वह उन युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षित करते हैं, जो सेना में शामिल होना चाहते हैं। नायक सर की संस्था का नाम महागुरू बटालियन है ।’’

मोदी ने कहा, ‘‘आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस संस्था से प्रशिक्षित लोगों ने सेना, नौसेना, वायु सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल में अपनी जगह पक्की की है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘... सीलू नायक ने खुद ओडिशा पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रयास किया था, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए । इसके बावजूद, उन्होंने अपने प्रशिक्षण के दम पर अनेक युवाओं को राष्ट्र सेवा के योग्य बनाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आइए, हम सब मिलकर नायक सर को शुभकामना दें कि वह हमारे देश के लिए और अधिक नायकों को तैयार करें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)