तिरुवनंतपुरम, 16 मई : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को केरल के उत्तरी जिलों में अगले सप्ताह से भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने सोमवार के लिए मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. वहीं मंगलवार के लिए कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है.
इसके अलावा, रविवार (18 मई) के लिए पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. आईएमडी ने शुक्रवार से मंगलवार तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली कड़कड़ने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी है. यह भी पढ़ें :दक्षिण कश्मीर में पिछले तीन दिन में दो बड़े आतंकवाद विरोधी अभियानों में छह आतंकवादी ढेर
‘ऑरेंज अलर्ट’ तब जारी किया जाता है जब 11 से 20 सेमी के बीच ‘भारी वर्षा’ का पूर्वानुमान होता है. वहीं छह से 11 सेमी के बीच ‘वर्षा’ का पूर्वानुमान होने पर ‘येलो अलर्ट जारी किया जाता है.













QuickLY