उदयपुर (राजस्थान), 20 दिसंबर जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक ट्रक और एलपीजी टैंकर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग की चपेट में आई उदयपुर की स्लीपर कोच बस के परमिट का नवीनीकरण नहीं हुआ था। उदयपुर के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हादसे में 30 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई तथा लगभग 35 अन्य झुलस गए। यह बस आग की चपेट में आए 37 वाहनों में शामिल थी।
उदयपुर के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (आरटीओ) नेमीचंद पारीक ने बताया कि घटना के बाद विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों की सूची के लिए बस मालिक से संपर्क किया।
उन्होंने बताया, "प्रारंभिक जांच से पता चला कि इस बस का टैक्स चुकाया जा चुका है। बस की फिटनेस और बीमा भी पूरा है, लेकिन बस के परमिट का नवीनीकरण नहीं हुआ था।’’ पारीक ने कहा, ‘‘इस मामले में नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।"
उन्होंने कहा कि उदयपुर के लेक सिटी ट्रैवल बस के संचालक अब्दुल सलमान खान से संपर्क किया गया और बस में यात्रा करने वाले यात्रियों की सूची प्राप्त की गई।
पारीक ने बताया कि उदयपुर के खांजीपीर निवासी बस चालक शाहिद घायल है। चित्तौड़गढ़ निवासी बस परिचालक कालू से संपर्क नहीं हो सका।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने 24 यात्रियों से संपर्क किया है। कुछ यात्रियों से संपर्क नहीं हो पाया। हमारी टीम और बस संचालक लगातार संपर्क में हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)