भुवनेश्वर (Bhubaneshwar), 23 अक्टूबर: ओडिशा सरकार ने राज्य में प्याज (Onion) की कीमत बढ़ने के मद्देनजर जिला अधिकारियों से कहा है कि वे स्थिति पर निकटता से नजर रखें और बाजार में प्याज की उचित दाम पर उपलब्धता सुनिश्चित करें. राज्य में प्याज की कीमत 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई है. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग (Food Supply and Consumer Welfare Department) ने प्याज की बढ़ती कीमत पर चिंता व्यक्त की.
उन्होंने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा, "आपसे बाजार में प्याज की उपलब्धता एवं कीमत पर निकटता से नजर रखने का अनुरोध किया जाता है." अधिकारियों से थोक एवं खुदरा बाजारों का नियमित निरीक्षण करने और उपभोक्ताओं के लिए उचित दाम पर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने को भी कहा गया है.
यह भी पढ़े: अमूल ने प्याज के बढ़ते दामों को लेकर बनाया विज्ञापन ‘कहो ना प्याज है’, देखें तस्वीर.
खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव वी. वी. यादव (V.V. Yadav) ने बताया कि महाराष्ट्र एवं कर्नाटक जैसे राज्यों में फसल का नुकसान होने के कारण दाम बढ़े हैं और ओडिशा अन्य राज्यों से ही प्याज आयात करता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)