चेन्नई, नौ जुलाई तमिलनाडु में तीन दिन के अंतराल के बाद बृहस्पतिवार को एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 4000 के पार पहुंच गए जबकि इस दौरान 65 और लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1.26 लाख के पार पहुंच गई जबकि महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1,765 हो गया।
राज्य में नए मामलों की दैनिक संख्या 4,231 मामलों के साथ बढ़ी है लेकिन प्रदेश की राजधानी में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट का रुख जारी है और आज चेन्नई में 1,216 नए मामले मिले।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 के कुल मामले प्रदेश में बढ़कर 1,26,581 हो गए हैं जिनमें से चेन्नई के 73,728 मरीज भी शामिल हैं।
इसमें कहा गया कि बृहस्पतिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 42,369 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल 14,91,783 जांच की जा चुकी हैं।
यह भी पढ़े | कोविड-19 के दिल्ली में 2187 नए मामले पाए गए, 45 की मौत: 9 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
प्रदेश में अब 100 सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं में कोविड जांच की जा रही है।
महामारी की वजह से तिरुवन्नामलाई में 25 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई जबकि 32 से 39 आयुवर्ग के तीन लोगों की भी इस बीमारी से जान गई। कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वाले कुल 58 मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से भी ग्रस्त थे जबकि सात किसी पूर्व बीमारी से ग्रसित नहीं थे।
प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से आज ठीक होने के बाद 3,994 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रदेश में अब तक 78,161 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 46,652 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)