पटना, 18 मई बिहार की राजधानी पटना स्थित नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 वर्षीय एक महिला की सोमवार को मौत हो गई। इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि वैशाली जिला के जंदाहा गांव निवासी उक्त महिला फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थी और 14 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि आज दोपहर अचानक हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल नौ मरीजों की मौत हुई है जिनमें पटना एवं वैशाली में दो-दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी एवं खगड़िया जिले में एक-एक मरीज की मौत शामिल है।
बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से मरीजों की संख्या बढ़कर 1,392 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के जो 66 नये मामले के प्रकाश में आए हैं, उनमें गोपालगंज के 31, बेगूसराय के 14, मुंगेर के सात, नालंदा के पांच, भागलपुर के चार, अरवल के दो तथा कटिहार, नवादा एवं पूर्णिया के एक-एक मामले शामिल हैं।
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक सबसे अधिक 164 मामले पटना में आए हैं। इसके अलावा मुंगेर में 133, रोहतास में 91, नालंदा में 73, बेगूसराय में 70, मधुबनी में 69, गोपालगंज में 63, बक्सर में 62, खगड़िया में 55, सिवान में 45, भागलपुर में 42, बांका में 40, कैमूर, भोजपुर एवं नवादा में 36-36, पूर्णिया में 31, जहानाबाद में 27, पश्चिम चंपारण एवं मुजफ्फरपुर में 25-25, औरंगाबाद एवं सहरसा में 22-22, शेखपुरा में 21, पूर्वी चंपारण एवं कटिहार में 19-19, मधेपुरा में 18, दरभंगा में 16, समस्तीपुर एवं सुपौल में 15-15, लखीसराय, जमुई, किशनगंज एवं अरवल में 14-14, वैशाली एवं सारण में 11-11, गया एवं सीतामढ़ी में आठ-आठ तथा अररिया एवं शिवहर में चार-चार मामले प्रकाश में आए हैं।
बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 48,488 लोगों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 499 मरीज ठीक हुए हैं।
अनवर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)