नयी दिल्ली, 15 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को पारा 7.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया, जबकि अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा।
मौसम कार्यालय ने दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार से पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने एवं शाम को बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया है।
बर्फ से आच्छादित हिमालय की ओर से सर्द एवं शुष्क उत्तरीपश्चिमी हवा चलने के कारण शुक्रवार से पारा के और नीचे जाने की संभावना है।
मौसम कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सप्ताहांत तक न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक लुढक सकता है ।
बीते रविवार को दिल्ली में न्यूतनम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया था जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 363 रहा, जबकि मंगलवार को यह 367 था। शुक्रवार से हवा की गति बढ़ने से वायु गुणवत्ता सुधरने की संभावना है।
निकटवर्ती फरीदाबाद में बुधवार को एक्यूआई 334, गाजियाबाद में 290, ग्रेटर नोएडा में 300, गुड़गांव में 341, नोएडा में 309 रहा।
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी का माना जाता है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी 'सफर' ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता अगले दो दिनों तक 'खराब' रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)