नयी दिल्ली, छह फरवरी रसायन उद्योग के निकाय केमेक्सिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट में जरूरी कच्चे माल पर आयात शुल्क में कटौती और एमएसएमई को दिए गए समर्थन से घरेलू विनिर्माण को मजबूती मिलेगी।
केमेक्सिल ने कहा कि इन उपायों से रासायनिक क्षेत्र के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा, जिसके चालू वित्त वर्ष में 30 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रहने की उम्मीद है।
इस साल अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान, रासायनिक निर्यात 21.20 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया।
मूल रसायन, सौंदर्य प्रसाधन और रंग निर्यात संवर्धन परिषद (केमेक्सिल) के चेयरमैन अभय उदेशी ने कहा कि परिषद उभरते बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रही है और वैश्विक स्तर पर टिकाऊ रुझानों के अनुसार हरित रसायन और विशेष जैविक रसायनों को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा, ''इन पहलों से निर्यात को काफी बढ़ावा मिलेगा। बजट में व्यापार, विनिर्माण, निर्यात और कारोबारी सुगमता को समर्थन दिया गया है।''
बजट में फॉस्फोरिक एसिड, बोरिक एसिड और सोर्बिटोल जैसे जरूरी कच्चे माल पर शुल्क में कटौती का प्रस्ताव किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY