नयी दिल्ली, 9 अक्टूबर : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी.
विभाग ने बताया कि सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता का स्तर 79 फीसदी दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. यह भी पढ़ें : सिद्धू ने झल्लाहट में आकर चन्नी के लिए किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल? वीडियो वायरल होने के बाद अकाली दल ने साधा निशाना
मौसम वैज्ञानिकों ने दिन के दौरान आकाश साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.