देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,833 नए मामले सामने आए, 12 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, सात अगस्त ओडिशा में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 1,833 मामले सामने आए।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 12 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 247 पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़े | कांग्रेस ने नई शिक्षा नीति पर जताया संदेह, कहा- BJP सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति जमीनी हकीकत से दूर: 7 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि ओडिशा के 30 में से 29 जिलों से संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 42,550 पर पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि 1,118 नए मामले पृथक केंद्रों से सामने आए जबकि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान 715 और मरीज सामने आए।

यह भी पढ़े | Landslide in Munnar: भूस्खलन स्थल से अब तक 7 शव बरामद, मंत्री एम एम मणि इडुक्की जाकर लेंगे स्थिति का जायजा.

अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर के तहत आने वाले खुर्दा जिले में सबसे अधिक 298 नए मामले सामने आए। इसके बाद गंजम में 279, रायगढ़ में 152, कटक में 124 और सुंदरगढ़ में 110 मामले सामने आए। बाकी के जिलों में प्रत्येक में इस वैश्विक महामारी के 100 से कम नए मरीज सामने आए।

उन्होंने बताया कि गंजम और सुंदरगढ़ जिलों में तीन-तीन लोगों ने जान गंवाई जबकि मयूरभंज, केंद्रपाड़ा, संबलपुर, भद्रक, ढेंकानाल और गजपति में एक-एक मरीज की मौत हुई।

अधिकारी ने बताया कि मयूरभंज और ढेंकानाल में कोविड-19 से मौत का पहला मामला सामने आया।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से अब तक हुई 247 मौतों में से गंजम में सबसे अधिक 123, खुर्दा में 31, सुंदरगढ़ में 16, गजपति में 15 और कटक में 11 लोगों की मौत हुई।

अधिकारी ने बताया कि 45 अन्य कोविड-19 मरीजों की मौत किसी अन्य बीमारी की वजह से हुई।

उन्होंने बताया कि नए मामले आने के साथ ही राज्य में 15,370 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 26,888 लोग इस संक्रामक रोग से उबर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)