अयोध्या (उप्र), 16 मार्च : उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकार से आगामी रमजान महीने के दौरान बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा का ध्यान रखने का आग्रह करते हुए कहा है कि मस्जिदों पर नियमानुसार लगाये गये लाउडस्पीकर नहीं हटाये जाएं.
आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने दावा किया कि उन्हें अदालत के दिशानिर्देश का पालन करते हुए लगाये गये लाउडस्पीकर हटाने की अनेक शिकायतें मिली हैं. यह भी पढ़ें : सड़कों की मरम्मत और निर्माण के कारण दक्षिण दिल्ली में यातायात जाम
उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘मैंने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उनसे सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों और जिलाधिकारियों को रमजान माह के दौरान मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को सर्वोत्तम सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान करने को कहा है. रमजान, 23 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है.’’