देश की खबरें | दिल्ली में पिछले दो महीने में सोमवार को कोविड-19 के सबसे कम रोगी अस्पतालों में भर्ती किये गये
Corona

नयी दिल्ली, एक जून राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अस्पतालों में कोविड-19 के 200 से भी कम रोगी भर्ती किये गये जो पिछले करीब दो महीने की सबसे कम संख्या है। सरकार ने यह आंकड़ा जारी किया है।

सरकारी आंकड़े के अनुसार 14 मई से रोजाना कोविड-19 के जितने रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, वह भर्ती किये जाने वाले मरीजों से अधिक रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती में कमी का कारण नये मामलों में गिरावट है।

सरकारी आंकड़े के हिसाब से दिल्ली में सोमवार को 182 मरीज भर्ती किये गये जबकि 333 रोगियों को छुट्टी दी गयी है।

शनिवार और रविवार को अस्पतालों में क्रमश: 228 एवं 237 रोगी भर्ती किये गये थे जबकि 619 एवं 425 मरीजों को छुट्टी दी गयी थी।

सोलह मई से अस्पतालों में प्रतिदिन भर्ती किये जा रहे रोगियों की संख्या 1000 के नीचे आ गये। 29 अप्रैल को 1993 रोगी भर्ती किये गये थे।

अप्रैल में पहली से पांच तारीख तक प्रतिदिन मामले 5000 से कम थे और भर्ती किये जाने वाले रोगियों की संख्या छुट्टी पाने वाले मरीज से अधिक थी।

चौदह मई को कोविड-19 के 1256 रोगी भर्ती किये गये थे ओर 1331 मरीजों को छुट्टी दी गयी थी। अगले दिन 1052 रोगियों को अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा जबकि 1379 मरीजों को छुट्टी दी गयी।

पिछले महीने 16 और 20 मई के बीच क्रमश: 952, 914, 806, 731, और 560 रोगी भर्ती किये गये तथा क्रमश: 1079, 895, 1326, 1069 और 978 रोगियों को छुट्टी दी गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)