इंफाल, 10 सितंबर मणिपुर सरकार ने मंगलवार शाम एक संशोधित आदेश जारी करके कहा कि छात्रों के उग्र आंदोलन के मद्देनजर इंटरनेट सेवा केवल राज्य के पांच घाटी जिलों में निलंबित होगी।
इससे पहले राज्य सरकार ने पूरे राज्य में पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने की एक अधिसूचना जारी की थी।
अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी जिले इस आदेश के दायरे में नहीं आएंगे।
गृह विभाग के नवीनतम आदेश में कहा गया है, ‘‘मणिपुर के इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग जिलों के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में लीज लाइन, वीसैट, ब्रॉडबैंड और वीपीएन सेवाओं सहित इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं का अस्थायी निलंबन/रोक 10-09-2024 को अपराह्न 3:00 बजे से पांच दिनों के लिए लागू होगा।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘...भड़काऊ सामग्री और अफवाहों के परिणामस्वरूप जनहानि होने और/या सार्वजनिक/निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचने तथा सार्वजनिक शांति और सांप्रदायिक सद्भाव में व्यापक रूप से प्रभावित होने का खतरा है, जो सोशल मीडिया/मोबाइल सेवाओं, एसएमएस सेवाओं और डोंगल सेवाओं के माध्यम से जनता तक प्रसारित की जा सकती है।’’
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ झड़प में 40 से अधिक छात्र घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह झड़प उस समय हुई जब छात्र डीजीपी और राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार को हटाने की मांग को लेकर इंफाल में राजभवन की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि हजारों छात्रों और महिला प्रदर्शनकारियों ने यहां बीटी रोड पर राजभवन की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें कांग्रेस भवन के पास रोक दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)