विदेश की खबरें | 2020 के अंत की घड़ी अंतत: नजदीक आई, लेकिन कोरोना वायरस ने किया नए साल का जश्न फीका

कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत यूं तो 2019 के अंतिम दिनों में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई थी, लेकिन 2020 में इसने दुनिया में हाहाकार मचा दिया। दुनियाभर में देशों को इस घातक वायरस का प्रसार रोकने के लिए अपने-अपने यहां लॉकडाउन लागू करना पड़ा। इससे महामारी तो बहुत ज्यादा काबू में नहीं आई, लेकिन आर्थिक गतिविधियों के ठप होने के कारण दुनियाभर में लाखों लोग बेरोजगार हो गए।

ऑस्ट्रेलिया उन देशों में शामिल है जहां कुछ घंटे बाद नया साल 2021 सबसे पहले दस्तक देगा। हर बार पूरे जोश और उमंग के साथ नववर्ष का स्वागत करनेवाला ऑस्ट्रेलिया महामारी की वजह से इस बार मायूस है और यहां नए साल के जश्न की तैयारी के लिए लोगों में पहले जैसा न जोश है, न उमंग है और न ही लोगों के चेहरों पर इस अवसर के उपलक्ष्य में कोई खुशी दिखाई दे रही है। यही हाल लगभग पूरी दुनिया का है।

देश के सर्वाधिक आबादी वाले राज्यों न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में संक्रमण के मामलों में फिर से वृद्धि के चलते लोग निराश हैं।

सिडनी हार्बर ब्रिज पर होने वाली आतिशबाजी भी इस बार फीकी है और ज्यादातर लोग इसका नजारा टेलीविजन पर देखेंगे क्योंकि अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया है। यहां लोकप्रिय पार्क और नववर्ष के पारंपरिक जश्न स्थल सुनसान तथा बंद हैं। रात नौ बजे होने वाली आतिशबाजी की जगह अब आधी रात में सात मिनट का इससे मिलता-जुलता एक कार्यक्रम होगा।

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी सर्वाधिक आबादी वाला शहर है जिसे कोरोना वायरस ने नए साल के अवसर पर काफी हद तक मायूस बना रखा है।

देश के दूसरे सर्वाधिक आबादी वाले शहर मेलबर्न ने आतिशबाजी का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

मेलबर्न के मेयर सैली कैप ने कहा, ‘‘अनेक वर्षों बाद पहली बार हमने आतिशबाजी को रद्द करने का बड़ा फैसला किया है।’’

इसके विपरीत पर्थ शहर हर बार की तरह नए साल के जश्न में डूबा है क्योंकि यहां अप्रैल के बाद से ही वायरस का कोई सामुदायिक प्रसार नहीं दिखा है। शहर में भव्य आतिशबाजी की तैयारियां की गई हैं।

नए साल के स्वागत में सिडनी से कुछ घंटे आगे न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला नहीं है और वहां नए साल का जश्न हर बार की तरह ही मनाया जा रहा है।

वहीं, दुनियाभर में महामारी के प्रसार के लिए जिम्मेदार माने जा रहे चीन की राजधानी बीजिंग में सीमित लोगों के साथ एक छोटा सा कार्यक्रम नए साल के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

ताइवान में भी सीमित तरीके से नए साल का जश्न मनाने की तैयारी है। वहीं, हांगकांग में भी कोरोना वायरस के चलते आतिशबाजी के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

जापान में भी महामारी ने निराशा उत्पन्न की है और यहां के लोग घरों के भीतर रहकर ही नए साल का जश्न मनाएंगे।

दक्षिण कोरिया में सोल प्रशासन ने नववर्ष के अवसर पर होनेवाला अपना घंटानाद कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

भारत में भी ज्यादातर लोग प्रतिबंधों के चलते नए साल का स्वागत घरों में रहकर ही करेंगे। नयी दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों में होटलों को रात 11 बजे ही बंद करने का आदेश दिया गया है।

श्रीलंका में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है और अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि रेस्तराओं और होटलों ने नए साल के अवसर पर कोई पार्टी आयोजित की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)