देश की खबरें | सीमा पर नाजुक हालात का इस्तेमाल घरेलू राजनीतिक हिसाब चुकता करने में किया जा रहा है: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल कांग्रेस ने रविवार को अपने सांसद गौरव गोगोई का जोरदार समर्थन किया और कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सीमा पर नाजुक हालात का इस्तेमाल घरेलू राजनीतिक दुश्मनी निपटाने के लिए कर शालीनता की सभी सीमाएं पार कर दी हैं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इससे पहले गोगोई से उनके कथित पाकिस्तानी संबंधों के बारे में सवाल पूछे थे जिसके बाद कांग्रेस की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है।

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने शर्मा के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि गोगोई एक ईमानदार नेता हैं।

शर्मा और गोगोई ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर कटाक्ष किए और एक-दूसरे के परिवारों को भी इस विवाद में घसीटा।

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि गोगोई के बारे में असम के मुख्यमंत्री की ‘‘​​घटिया टिप्पणियां’’ यह साबित करती हैं कि वह सार्वजनिक जीवन के लिए योग्य नहीं हैं।

वेणुगोपाल ने कहा, "वह (शर्मा) गौरव गोगोई के परिवार पर पूरी तरह से निराधार हमले कर रहे हैं, उनकी वफादारी पर सवाल उठा रहे हैं और भ्रष्टाचार के उन आरोपों से ध्यान भटका रहे हैं जिनका उन्हें जवाब देना चाहिए।’’

उन्होंने जोर देकर कहा कि आज पाकिस्तान के खिलाफ एकजुटता समय की मांग है।

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने भी गोगोई के खिलाफ आरोप लगाने के लिए शर्मा की आलोचना की।

खेड़ा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ राजनीति में, खासकर भाजपा में कई बेशर्म लोग देखने को मिले हैं। असम के मुख्यमंत्री ने घरेलू राजनीतिक हिसाब चुकता करने के लिए सीमा पर नाजुक हालात का इस्तेमाल करके शालीनता की सभी सीमाएं पार कर दी हैं।’’

उन्होंने कहा कि गोगोई को किसी भ्रष्ट व्यक्ति से देशभक्ति का प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है।

सबसे पहले शर्मा ने ‘एक्स’ पर गोगोई से तीन प्रश्न पूछकर हमला बोला जिसका उसी मंच पर सांसद ने भी उतनी ही संख्या में प्रश्न पूछकर जवाब दिया।

असम के मुख्यमंत्री ने अपने पहले पोस्ट में किसी का नाम लिए बगैर कांग्रेस के ‘एक सांसद’ से पूछा कि क्या वह लगातार 15 दिन तक पाकिस्तान में रहे हैं और क्या उनकी पत्नी को पड़ोसी देश के एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से वेतन मिलता है।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर कई प्रश्न पोस्ट करते हुए सांसद की पत्नी और उनके बच्चों की नागरिकता की स्थिति पर भी सवाल उठाया। हालांकि उन्होंने कांग्रेस नेता का नाम नहीं लिया। उन्होंने पूछा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के माननीय सांसद के लिए प्रश्न: 1. क्या आप लगातार 15 दिन तक पाकिस्तान में रहे? अगर हां, तो क्या आप कृपया अपनी यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट कर सकते हैं?’’

मुख्यमंत्री ने यह भी सवाल किया कि क्या यह सच है कि सांसद की पत्नी ‘‘भारत में रहकर काम करते हुए भी पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन प्राप्त कर रही हैं।’’

शर्मा ने सवाल किया, ‘‘यदि ऐसा है, तो क्या हम पूछ सकते हैं कि पाकिस्तान स्थित एक संगठन भारत में की जाने वाली गतिविधियों के लिए वेतन क्यों दे रहा है?’’

उन्होंने सांसद की पत्नी और दो बच्चों की नागरिकता की स्थिति के बारे में भी पूछा।

शर्मा ने कहा, ‘‘क्या वे भारतीय नागरिक हैं या उनके पास किसी अन्य देश की नागरिकता है? इसके बाद कई और सवाल पूछे जाएंगे।’’

शर्मा की पोस्ट को साझा करते हुए गोगोई ने अपनी ओर से तीन सवालों के साथ आरोपों का जवाब दिया। कांग्रेस सांसद ने पूछा, ‘‘असम के माननीय मुख्यमंत्री से सवाल: 1) अगर आप मेरे और मेरी पत्नी के खिलाफ दुश्मन देश के एजेंट होने के आरोपों को साबित करने में विफल रहते हैं तो क्या आप इस्तीफा दे देंगे? 2) क्या आप अपने बच्चों और पत्नी पर सवाल उठाएंगे?’’ उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या राज्य पुलिस उन लोगों को गिरफ्तार करेगी जो ‘कोयला माफिया से जुड़े हैं जो असम की पहाड़ियों को तबाह कर रहे हैं और करोड़ों रुपये का अघोषित धन कमा रहे हैं।’’

गोगोई ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘एसआईटी रिपोर्ट के सौंपे जाने का इंतजार है।’’ हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस जांच रिपोर्ट की बात कर रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)