बेंगलुरु, 13 नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि मंत्रिमंडल में विस्तार या फेरबदल का फैसला भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा।
उन्होंने संकेत दिया कि बिहार में सरकार बनने के बाद ही आलाकमान के साथ उनकी बैठक की संभावना है।
यह भी पढ़े | Bihar: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े पार्टी कार्यकर्ता, गाली-गलौज भी हुई.
येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैं (केंद्रीय नेतृत्व) से संपर्क करूंगा.. । मुझे दिल्ली जाना है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री के चुनाव के बाद ही मैं उनसे मिल पाऊंगा।”
येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि मैं स्थिति को देखते हुए वहां जाऊंगा।
मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि दिल्ली में आलाकमान क्या कहता है।
येदियुरप्पा ने 10 नवंबर को दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में पार्टी की जीत के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दिये थे जिसके बाद राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा खेमे के भीतर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)