खेलो इंडिया युवा खेलों में ई स्पोटर्स का पदार्पण , बिहार का दबदबा
Khelo India (Photo: X)

पटना, आठ मई: ई स्पोटर्स ने खेलो इंडिया युवा खेलों में नुमाइशी खेल के रूप में पदार्पण किया और मेजबान बिहार ने विभिन्न स्पर्धाओं में शीर्ष तीन में जगह बनाई. इस नुमाइशी खेल में आठ राज्यों ने भाग लिया जिसमें बीजीएमआई, शतरंज, स्ट्रीट फाइटर 6 और ई फुटबॉल की स्पर्धायें हुई. सभी वर्गों में बीजीएमआई भारत में सबसे लोकप्रिय ई खेल है. हर प्रदेश की 16 टीमों ने इसमें भाग लिया. बिहार की ए और बी टीम पहले और तीसरे स्थान पर रही जबकि तमिलनाडु ए टीम दूसरे स्थान पर रही.

यह भी पढें: PBKS vs DC Fantasy Captain And Vice Captain Choices: आज IPL 2025 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें अपनी फैंटेसी टीम में किस बनाए कप्तान और उपकप्तान

ई फुटबॉल में तमिलनाडु के अर्णव राजीव पारिख विजयी रहे जबकि बिहार के तनव राज दूसरे और महाराष्ट्र के रोनित सागर तीसरे स्थान पर रहे.

शतरंज में बिहार के रूपेश बी रामचंद्र पहले और अमृत रौनक दूसरे तथा महाराष्ट्र के मोहित कमलेश थानवी तीसरे स्थान पर रहे. स्ट्रीट फाइटर श्रेणी में तेलंगाना के एम श्रीजेश शीर्ष, महाराष्ट्र के पार्थ पवार दूसरे और बिहार के रोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)