देश की खबरें | कराटे में महारत हासिल करने वाले अभिनेता शिहान हुसैनी का निधन

चेन्नई, 25 मार्च कराटे और तीरंदाजी में महारत हासिल करने वाले अभिनेता शिहान हुसैनी का रक्त कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार तड़के निधन हो गया। परिजनो ने यह जानकारी दी।

वह 60 वर्ष के थे। शिहान हुसैनी एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, जिन्हें मूर्तिकारी, चित्रकारी, मार्शल आर्ट और तीरंदाजी में विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया।

उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं। परिवार ने उनके फेसबुक पोस्ट के जरिए यह दुखद समाचार साझा किया।

उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हुसैनी हमें छोड़कर चले गए।’’

तमिलनाडु तीरंदाजी संघ (टीएएटी) के प्रवक्ता अश्विन कुमार अय्यर ने कहा, ‘‘टीएएटी के संस्थापक और महासचिव शिहान हुसैनी का देर रात एक बजकर 45 मिनट पर निधन हो गया।’’

हुसैनी ने ल्यूकेमिया (रक्त कैंसर) के बावजूद अपने शरीर को चिकित्सा अनुसंधान के लिए दान करने का निर्णय लिया।

अय्यर ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘चिकित्सक तय करेंगे कि कौन सा अंग निकाला जा सकता है और उसके बाद शव को उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)