देश की खबरें | इंदौर में छह वर्षीय एक मूक बच्ची की लाश नाले में मिली, नाराज लोग सड़क पर उतरे

इंदौर (मध्यप्रदेश), 25 नवंबर इंदौर में दो दिन पहले लापता हुई छह साल की मूक बच्ची का शव सोमवार को एक नाले में मिला जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रुबीना मिजवानी ने बताया,‘‘सीसीटीवी फुटेज से मिले सुरागों, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और खोजी कुत्ते की मदद से हम बच्ची को खोज रहे थे। पोकलेन मशीन से एक नाले का कचरा हटाए जाने पर हमें बच्ची का शव मिला।’’

उन्होंने बताया कि मूक बच्ची शनिवार दोपहर शिवसागर कॉलोनी से लापता हुई थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

एसीपी ने बताया कि बच्ची के माता-पिता गुजरात में रहते हैं और वह अपने इंदौर स्थित ननिहाल में एक शादी में शामिल होने आई थी।

मिजवानी के मुताबिक बच्ची के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत डूबने से हुई और उसके शरीर पर चोट या हमले या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं।

उन्होंने कहा कि बच्ची के नाले के किनारे की दीवार से नीचे गिरकर डूबने का संदेह है।

एसीपी ने बताया कि बच्ची के शव का चिकित्सकों के तीन सदस्यीय दल से पोस्टमॉर्टम कराया गया और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई।

उन्होंने कहा कि बच्ची के कपड़े जस के तस पाए गए और शुरुआती जांच में उसके साथ दुष्कर्म का कोई सबूत नहीं मिला है।

इस बीच, शिवसागर कॉलोनी के आक्रोशित नागरिकों ने बच्ची की मौत के खिलाफ स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

कॉलोनी के रहवासी संघ के अध्यक्ष मुनेष पाठक ने कहा,‘‘हम इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन को कई बार लिखित आवेदन दे चुके हैं कि नाले के किनारे की टूटी दीवार की मरम्मत कराई जाए, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है।’’

हर्ष

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)