चंडीगढ़, 25 नवंबर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को दावा किया कि 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में लोगों ने कई प्रतिद्वंद्वी नेताओं का ‘‘अहंकार’’ तोड़ दिया है।
मान यहां पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के 1,311 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मान ने 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘दो दिन पहले लोगों ने कई नेताओं का अहंकार तोड़ दिया।’’
आम आदमी पार्टी (आप) ने गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्रों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस ने बरनाला सीट पर जीत हासिल की। उपचुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए।
पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल को हार का सामना करना पड़ा जबकि कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नियां भी उपचुनाव में हार गईं।
प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक नेताओं पर हमला करते हुए मान ने कहा कि राज्य के लोगों ने उन राजनीतिक दलों को सत्ता से बेदखल कर दिया है जो हर पांच साल बाद उन्हें ‘‘लूटने’’ के लिए सत्ता की कुर्सी का खेल खेलते थे।
मान ने कहा कि उनकी सरकार को लोगों ने सेवा करने का मौका दिया है और वह उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)