काठमांडू, 17 सितंबर नेपाल की संसद के दोनों सदनों का मौजूदा सत्र शनिवार मध्यरात्रि को समाप्त हो जाएगा।
संविधान के अनुसार राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी मंत्रिपरिषद की सलाह पर प्रतिनिधि सभा एवं नेशनल एसेंबली के सत्रों का अवसान करेंगी।
प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष अग्नि प्रसाद सपकोटा ने शनिवार को इस आशय संबंधी राष्ट्रपति का पत्र पढ़कर सुनाया।
प्रतिनिधि सभा की पहली बैठक 17 मई, 2022 को हुई थी।
नेपाल में 20 नवंबर को प्रतिनिधि सभा तथा प्रांतीय एसेम्बली के सदस्यों के लिए चुनाव होंगे। दोनों ही चुनाव एक चरण में होंगे।
प्रतिनिधि सभा में कुल 275 सीट है जिनमें से 165 सदस्यों का सीधा निर्वाचन किया जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)