देश की खबरें | पंजाब में दो अलग-अलग घटनाओं में दंपति ने आत्महत्या की

चंडीगढ़, छह जुलाई पंजाब के पटियाला जिले में एक विवाहित दंपति ने कथित रूप से आपसी गलतफहमी के कारण अलग-अलग घटनाओं में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मृत दंपति के तीन बच्चे हैं।

पुलिस के अनुसार, पति को संदेह था कि उसकी पत्नी किसी के साथ भाग गई है, जिस कारण उसने यह कदम उठाया।

पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच 29 जून को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला अपने तीन बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई थी। पुलिस ने बताया कि बच्चों की उम्र 10 से 20 वर्ष के बीच है।

पुलिस ने बताया कि महिला पहले बच्चों को फतेहगढ़ साहिब के एक गुरुद्वारे ले गई और बाद में उन्हें रूपनगर जिले में उनके ननिहाल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद वह लापता हो गई।

भादसों थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह के अनुसार, महिला के माता-पिता ने अपने दामाद को भरोसा दिलाया कि वह उनके पास नहीं आई है, फिर उसे संदेह हुआ कि वह किसी के साथ भाग गई है।

सिंह ने बताया कि व्यक्ति (43) का शव तीन जुलाई को उसके घर में फंदे से लटका मिला।

पुलिस के अनुसार, उसकी पत्नी ने दो दिन पहले ही कथित रूप से भाखड़ा नहर में कूदकर जान दे दी थी, लेकिन पति को इसकी जानकारी नहीं थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस प्रकरण की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)