देश की खबरें | गिरिडीह में मिली सिर कटी लाश की पहचान भदोही के सत्येंद्रनाथ मिश्र के रूप में हुई, एक गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गिरिडीह, 12 सितंबर झारखंड के गिरिडीह जिले में परसन थाना क्षेत्र के जंगलों में 29 अगस्त को जिस व्यक्ति की गला काट कर निर्मम हत्या की गई थी उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले सत्येंद्र नाथ मिश्र के रूप में की गयी है। इस बीच, पुलिस ने हत्या में शामिल आधा दर्जन अपराधियों में से एक को यहां से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सत्येंद्रनाथ मिश्र को मुहर्रम दिखाने के बहाने उसका मित्र मखसूद उत्तर प्रदेश के भदोही से अपने साथ गिरिडीह लाया था। मखसूद भदोही में 10 वर्षो से राजमिस्त्री का काम करता था जिससे उसकी सत्येंद्र से पहचान हो गयी थी।

यह भी पढ़े | Congress Attacks On Modi Govt: कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा- मोदी सरकार किसानों के साथ ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ की तरह व्यवहार कर रही है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि मखसूद की पत्नी से सत्येंद्र का अवैध संबंध था और यही उसकी हत्या की मुख्य वजह बनी।

उन्होंने बताया कि हत्या के उद्देश्य से ही मखसूद सत्येंन्द्र को भदोही से यहां लेकर आया और हत्या के पहले सत्येंद्र को खूब शराब पिलाई गई।

यह भी पढ़े | कोरोना के महाराष्ट्र में 22084 नए मामले, 391 की मौत: 12 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि करीब आधे दर्जन लोगों ने मिलकर सत्येंद्र नाथ मिश्र की गोश्त काटने वाले चाकू से गर्दन काटकर नृशंस हत्या की।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पहचान छिपाने के लिए सत्येंद्र के सिर को धड़ से अलग कर दोनों हिस्सों को एकदूसरे से आधे किलोमीटर दूर फेंका गया। पुलिस को उसका धड़ मिलने के दो दिनों बाद सिर मिला था।

अमित रेणु ने बताया कि मखसूद के दोस्त इब्राहिम नाम के व्यक्ति को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। मखसूद समेत अन्य सभी हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

उन्होंने बताया कि इब्राहिम की सूचना के आधार पर जब सत्येंद्रनाथ मिश्र की पहचान की जा सकी। इसके बाद उनके भदोही निवासी भाई हरेन्द्र नाथ मिश्र को यहां बुलाकर सत्येंद्र के शव की पहचान करायी गयी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) खोरीमहुआ नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई थी।

, इन्दु,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)