जयपुर, 13 अप्रैल राजस्थान में उदयपुर जिले के नाई थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक वाहन के खाई में गिर जाने से तीन बच्चों सहित पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गये।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कालूराम ने बताया कि कालीबास से खरपीना जा रही एक वाहन नांदेश्वर मंदिर के पास असंतुलित होकर 25 फीट गहरी खाई में जा गिरा जिससे तीन बच्चों सहित पांच यात्रियों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। मृतक बच्चे तीन वर्ष से नौ वर्ष की आयुवर्ग के हैं। ,
उन्होंने बताया कि15 घायलों को उपचार के लिये राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा ‘‘उदयपुर में उदयपुर-झाडोल मार्ग पर हुए हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)