झांसी (उप्र), नौ अक्टूबर झांसी जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र में स्थित एक बांध से शनिवार की शाम बरामद तीन युवतियों के शवों की रविवार को उनके परिजनों ने शिनाख्त की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर मऊरानीपुर के कटरा मोहल्ला निवासी रेनू (28), रितु (30) नामक दो बहनें मोहल्ला अलयाई निवासी सहेली रिंकी (26) के साथ मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद में स्थित बागेश्वर धाम दर्शन के लिए निकली थीं। उन्होंने कहा कि दोनों को एक रात रुक कर दूसरे दिन वापस घर आना था।
एसएसपी ने परिजनों के हवाले से बताया कि दोनों बहनें आमतौर पर हर महीने सोमवार या शुक्रवार को बागेश्वर धाम दर्शन के लिए पहले भी जाती रही थीं, लेकिन दूसरे दिन देर शाम तक घर नहीं आने के बाद परिजनों द्वारा तलाश शुरू की गई।
उन्होंने कहा कि छानबीन पर उनके मोबाइल बंद पाए गए एवं आज सुबह समाचार पत्रों के माध्यम से तीन लड़कियों के शव बरामद होने की सूचना मिलने पर परिजन पुलिस थाने पहुंचे और तीनों की पहचान की।
एसएसपी ने कहा कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि तीनों सहेलियां बागेश्वर धाम कैसे पहुंचीं और वे किस हादसे की शिकार हुईं।
एसएसपी ने शनिवार की रात बताया था कि मऊरानीपुर के सिंचाई विभाग के कर्मचारी द्वारा सूचना दी गई कि इस क्षेत्र में स्थित सपरार बांध में एक युवती का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया।
उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद ही वहां दो अन्य युवतियों के शव मिले। लेकिन इन तीनों शवों पर चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं।
सं आनन्द
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)