Missing US Plane Found: अलास्का में विमान दुर्घटना में मारे गए सभी 10 लोगों के शव बरामद

यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो कर बेरिंग सागर में गिर गया था. नोम वालंटियर दमकल विभाग ने शनिवार दोपहर अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी दी. क्षेत्र में बर्फीली आंधी आने से पहले ही बचाव दलों ने शवों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए थे. दमकल विभाग ने दोपहर करीब तीन बजे सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “बेरिंग विमान हादसे में मारे गए सभी 10 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं.”

विभाग ने कहा कि विमान को निकालने के प्रयास जारी हैं. अलास्का के नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुसार ‘बेरिंग एयर’ के विमान ने बृहस्पतिवार दोपहर को उनालाक्लीट से उड़ान भरी थी और यह नोम जा रहा था. विमान का मलबा शुक्रवार को बर्फ से ढके समुद्र में मिला था. यह भी पढ़ें : कैरेबियाई द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके, लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह

‘बेरिंग एयर’ के संचालन निदेशक डेविड ओल्सन ने बताया था कि ‘सेसना कारवां’ ने अपराह्न दो बजकर 37 मिनट पर उनालाक्लीट से उड़ान भरी थी और एक घंटे से भी कम समय बाद उसका संपर्क टूट गया था. ‘नेशनल वेदर सर्विस’ के अनुसार उस समय हल्का हिमपात हो रहा था और कोहरा छाया हुआ था, साथ ही तापमान शून्य से नीचे 8.3 डिग्री सेल्सियस था.