Earthquake Today: सुबह-सुबह भूकंप से थर्रा उठा ये देश, 7.6 तीव्रता के तेज झटकों ने हिला दी धरती
Representative Image (Photo Credits: Pixabay)

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी. यूएसजीएस ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम छह बजकर 23 मिनट पर समुद्र के अंदर तेज हलचल महसूस की गई. यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केन्द्र केमैन द्वीप के जॉर्ज टाउन से 130 मील (209 किलोमीटर) दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था.

अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि अमेरिकी मुख्य भूभाग के लिए सुनामी की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन प्यूर्तो रिको और अमेरिकी वर्जिन द्वीप समूह के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. केमैन द्वीपसमूह के प्रबंधन विभाग ने तट के पास रहने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे अंदरूनी इलाकों अथवा ऊंचे स्थानों पर चले जाएं. विभाग के अनुसार सुनामी के कारण ऊंची लहरें उठने का अनुमान है. प्यूर्तो रिको की गवर्नर जेनिफर गोंजालेज ने एक बयान में कहा कि वह सुनामी की चेतावनी के बाद आपातकालीन एजेंसियों के संपर्क में हैं. यह भी पढ़ें : दक्षिण पूर्व एशियाई यात्रा के अवसर का लाभ उठाएं 1टीएस प्रशिक्षु :सिंगापुर में भारतीय राजदूत

डोमिनिका की सरकार ने भी सुनामी की चेतावनी जारी की है और तट पर रहने वाले लोगों को ‘‘20 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले’’ इलाकों में चले जाने की सलाह दी है. सरकार ने जहाजों से भी अगले कुछ घंटों तक समुद्र से दूर रहने को कहा है क्यूबा की सरकार ने लोगों से समुद्र तट वाले इलाकों से दूर जाने का अनुरोध किया है. अमेरिकी सरकार के राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन ने कहा कि ‘‘ क्यूबा के कुछ तटों पर सुनामी के कारण ऊंची लहरें उठने की आशंका हैं.’’