भोपाल, 10 फरवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि लाडली बहना योजना के तहत मासिक सहायता को वर्तमान 1,250 रुपये से धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये किया जाएगा।
देवास में आयोजित एक समारोह के दौरान यादव ने लाडली बहना योजना की 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1,553 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।
यादव ने कहा, "मैं बहनों से कहना चाहता हूं कि हम अभी 1,250 रुपये हस्तांतरित कर रहे हैं। चिंता न करें, हम इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये करेंगे।"
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि सहायता में वृद्धि का मुद्दा सिर्फ बातें ही रह गई हैं, जिसे इतनी बार दोहराया जा रहा है कि "घोषणा करने का महत्व ही खत्म हो गया है।’’
पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरह यादव भी ‘‘अपनी प्यारी बहनों से झूठ बोल’’ रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘बजट वादे के मुताबिक बढ़ नहीं रहा है, बल्कि लगातार घट रहा है। लाभार्थियों के नए नाम नहीं जोड़े जा रहे और पुराने नाम भी कम किए जा रहे हैं। चार अक्टूबर 2023 को लाडली बहना योजना के लाभार्थियों की संख्या 1.31 करोड़ थी, जो 10 फरवरी 2025 को घटकर 1.27 करोड़ रह गई।’’
देवास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खातों में 337 करोड़ रुपये और 81 लाख किसानों के खातों में 1,624 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। उन्होंने 144.84 करोड़ रुपये की लागत वाली 53 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY