पालनपुर, पांच नवंबर गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने मंगलवार को कहा कि बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट के लिए आगामी उपचुनाव में मुकाबला दो विचारधाराओं के बीच है, जिसमें से एक तरफ ऐसे लोग हैं जो ‘‘फूट डालो और राज करो’’ में विश्वास रखते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है जो सबको साथ लाने में विश्वास रखती है
गोहिल जिले के भाभर गांव के पास कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
गोहिल ने कहा, ‘‘यह मुकाबला दो विचारधाराओं के बीच है। एक तरफ वे लोग हैं जो फूट डालो और राज करो में विश्वास करते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है, जो सभी को एकसाथ लाने में विश्वास करती है और गुलाबसिंह हर जाति का प्रतिनिधित्व करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस चुनाव का राज्य की सरकार की स्थिरता पर तो कोई प्रभाव नहीं होगा लेकिन ‘‘इसमें उद्देश्य भाजपा के अहंकार को नष्ट करना है। लोकतंत्र में सरकार गिराने के बजाय किसी के अहंकार को नष्ट करना आवश्यक है।’’
गोहिल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने झारखंड में सत्ता में आने पर 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है, लेकिन गुजरात में ऐसी कोई योजना क्यों नहीं शुरू की गई, जहां वह लगभग 30 वर्षों से सत्ता में है?’’
राज्यसभा सदस्य गोहिल ने कहा, ‘‘कश्मीर में भाजपा के एक नेता ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आयी तो ईद पर मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर देगी। फिर वे गुजरात में रामनवमी पर मुफ्त सिलेंडर क्यों नहीं देते? वे गायों के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन उनकी रक्षा के लिए कुछ नहीं करते। लोगों को उनकी हकीकत समझने की जरूरत है।’’
वाव विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के जून में बनासकांठा से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी।
कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाबसिंह राजपूत का मुकाबला भाजपा के स्वरूपजी ठाकोर से होगा जो वाव से 2022 के विधानसभा चुनाव में गेनीबेन से हार गए थे।
रैली को संबोधित करते हुए गेनीबेन ठाकोर ने दावा किया कि उपचुनाव के नतीजे 2027 के विधानसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस की वापसी के लिए मंच तैयार करेंगे।
गुजरात से कांग्रेस की एकमात्र सांसद ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में बनासकांठा की जनता ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने दावा किया था कि वे इस सीट को पांच लाख से अधिक वोट से जीतेंगे, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया और हर हथकंडा अपनाया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सीट कांग्रेस को गुजरात में सत्ता में नहीं लाएगी। लेकिन, इस उपचुनाव के नतीजे से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनेगा और 2027 के विधानसभा चुनाव में हमारी जीत के लिए मंच होगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)