देश की खबरें | कौन बनेगा करोड़पति का 12वां संस्करण 28 सितंबर से शुरू होगा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 21 सितंबर लोकप्रिय प्रश्नोत्तर कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति” (केबीसी) का 12वां संस्करण 28 सितंबर से शुरू होगा।

कार्यक्रम का संचालन हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन करेंगे।

यह भी पढ़े | 8-ft-long python rescued in Mumbai: मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर कार में 8 फीट लंबे अजगर के घुसने से ट्रैफिक रहा जाम, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू; देखें तस्वीरें.

इस बार कोविड-19 के चलते शूटिंग के हिसाब से कार्यक्रम की रूपरेखा में बदलाव किया गया है।

केबीसी के निर्माताओं ने सोमवार को कहा कि सरकार के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए बीस साल में पहली बार कार्यक्रम में स्टूडियो में दर्शक मौजूद नहीं होंगे।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर SP का बड़ा ऐलान, किसी भी पार्टी से नहीं करेगी गठबंधन, आरजेडी को दिया अपना समर्थन.

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का निर्माण स्टूडियो नेक्स्ट द्वारा किया जाता है।

स्टूडियो में दर्शकों की गैर मौजूदगी के कारण इस बार कार्यक्रम में दर्शकों के मत वाली ‘जीवनरेखा’ नहीं होगी।

इसके स्थान पर ‘दोस्त से वीडियो’ के जरिये बात करने की जीवनरेखा दी जाएगी।

कार्यक्रम में अन्य तीन जीवनरेखाएं यथावत रहेंगी।

नए संस्करण के बारे में बात करते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एंड डिजिटल बिजनेस में कंटेंट के प्रमुख आशीष गोलवलकर ने कहा कि इस बार डिजिटल माध्यम से पंजीकरण कराया गया था जिसमें उनके दल को प्रतिभागियों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)