ठाणे, 28 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे शहर में घोडबंदर रोड पर सोमवार सुबह एक मोटरसाइकिल के खंभे से टकरा जाने से उस पर सवार 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि खंभे से टकराने के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई।
ठाणे नगर निगम में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि अधिकारियों को सुबह करीब साढ़े पांच बजे दुर्घटना की सूचना मिली।
तड़वी के मुताबिक, मीरा रोड इलाके का रहने वाला व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से ठाणे जा रहा था, तभी घोडबंदर रोड पर उसका दोपहिया वाहन मेट्रो लाइन निर्माण कार्य के लिए बनाए गए खंभे से टकरा गया।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति की मोटरसाइकिल से गिरने के बाद दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
तड़वी के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ दल के सदस्य दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और आग को काबू किया।
तड़वी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY