देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने पुलिस चौकी पर फेंका ग्रेनेड, कोई हताहत नहीं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 16 नवंबर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी की ओर ग्रेनेड फेंका। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शाम को दक्षिण कश्मीर जिले में एक पुलिस चौकी की ओर ग्रेनेड फेंका।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, महिला CCTV में कैद, FIR दर्ज.

उन्होंने कहा कि हालांकि आतंकवादियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड इमारत के बाहर फट गया।

उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़े | कोरोना के हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 443 नए मामले पाए गए, 8 की मौत: 16 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के एक पुलिस थाने की ओर ग्रेनेड फेंका।

उन्होंने कहा कि ग्रेनेड थाने की छत से टकराया लेकिन विस्फोट नहीं हुआ।

अधिकारी ने कहा कि बाद में एक बम निरोधक दस्ते ने ग्रेनेड को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)