Pakistan: उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादी हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने एक तेल एवं गैस कंपनी पर हमला किया, जिससे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी.

Terrorist Photo Credits: Twitter

पेशावर, 8 नवंबर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने एक तेल एवं गैस कंपनी पर हमला किया, जिससे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह हमला मंगलवार देर रात दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से सटे इस्माइल खान जिले में स्थित 'अल्हाज ऑयल एंड गैस कंपनी' पर हुआ.

उसने बताया कि गोलीबारी के बाद दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. उसने बताया कि पुलिस की टुकड़ियां मौके पर पहुंच गईं तथा हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. पुलिस के मुताबिक, घायलों को जिले के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हमला प्रांत के तिराह इलाके में आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी और तीन सैनिकों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\