नाइजीरिया के नागरिक की मौत के बाद पश्चिमी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस को भी पीटा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 29 मार्च:  दिल्ली (Delhi) के डीडीयू अस्पताल (DDU Hospital) में नाइजीरिया (Nigeria) के 43 वर्षीय नागरिक की मौत के बाद रविवार को उसके हमवतन लोगों ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में हिंसक प्रदर्शन किया. यह भी पढ़े: Chamba Fire: हिमाचल के चंबा जिले में भीषण आग, 4 की मौत, कई जानवर भी झुलसे

 प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई के कारण उसकी मौत हुई. हालांकि, पुलिस ने आरोप को खारिज किया है. पुलिस के मुताबिक, नाइजीरियाई नागरिक लियोहैंड लियेनी की मौत से गुस्साए अफ्रीकी देश के नागरिकों ने हंगामा किया. पुलिस के अनुसार शुरुआत में उनकी संख्या 20-30 थी लेकिन बाद में देखते ही देखते करीब 100 लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. पुलिस के अनुसार इन लोगों ने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में शीशे तोड़ दिये.
उन्होंने कहा कि गुस्साई भीड़ ने स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया. पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने उनसे मिलने आए नाइजीरिया उच्चायोग के अधिकारियों पर भी हमला किया.

वहीं, प्रदर्शनकारी नाइजीरियाई नागरिकों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के चलते लियेनी की मौत हुई. पुलिस ने कहा कि हिंसक भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है.