Sachin Tendulkar at Wankhede Stadium: भारत-श्रीलंका विश्व कप मैच से पहले होगा वानखेड़े स्टेडियम में तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण, महाराष्ट्र के CM शिंदे और डिप्टी सीएम फड़णवीस रहेंगे मौजूद
सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा ( Photo Credit: X Formerly As Twitter)

Sachin Tendulkar at Wankhede Stadium: मुंबई, 31 अक्टूबर भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर बुधवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. इस साल की शुरुआत में यह पता चला था कि अप्रैल में 50 साल के हो चुके तेंदुलकर की प्रतिमा स्टेडियम के अंदर स्थापित की जाएगी और मंगलवार को यहां उसे अंतिम रूप दिया गया. इस प्रतिमा में इस महान बल्लेबाज को शॉट खेलने की मुद्रा में दिखाया गया है और यह सचिन तेंदुलकर स्टैंड के करीब लगी है. यह भी पढ़ें: वानखेड़े स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की स्टेचू बनकर तैयार, महाराष्ट्र के CM शिंदे और डिप्टी सीएम फड़णवीस करेगें अनावरण

तेंदुलकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस, तेंदुलकर, बीसीसीआई सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष आशीष शेलार के साथ-साथ मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अधिकारी, अध्यक्ष अमोल काले, सचिव अजिंक्य नाईक और शीर्ष परिषद के अन्य सदस्य शामिल होंगे.

इस प्रतिमा को राज्य के अहमदनगर के चित्रकार-मूर्तिकार प्रमोद कांबले ने बनाया है. नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला के दौरान यहां भारत के लिए अपना अंतिम टेस्ट खेलने के लगभग 10 साल बाद तेंदुलकर के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)