मुंबई, आठ अप्रैल: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी और अब वह घर पर पृथकवास पर रहेंगे. तेंदुलकर कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये जाने के बाद ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हुए थे. इस 48 वर्षीय खिलाड़ी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैं अभी अस्पताल से घर पहुंचा हूं तथा अब भी अलग थलग रहूंगा और आराम करूंगा. मैं शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिये सभी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा. वास्तव में मैं अभिभूत हूं.’’
उन्होंने अस्पताल में उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने के लिये चिकित्साकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया. तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैं उन सभी चिकित्साकर्मियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरी इतनी अच्छी तरह से देखभाल की और इन मुश्किल परिस्थितियों में भी पिछले एक साल से अधिक समय से लगातार काम कर रहे हैं.’’
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 8, 2021
तेंदुलकर का 27 मार्च को कोविड-19 के लिये परीक्षण पॉजीटिव आया था और उन्हें दो अप्रैल को ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार के बाकी अन्य सभी सदस्यों का परीक्षण नेगेटिव रहा था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)